कानपुर, नवम्बर 27 -- क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों और बंदरो के आतंक से लोग परेशान है। आए दिन आवारा कुत्ते और बंदर लोगों को काट रहे है। इससे लोग परेशान है,लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इन दिनों कस्बे में बंदरो का झुंड किसी नहीं किसी पर हमला बोल रहे है,इससे लोग घायल हो रहे है। जबकि क्षेत्र में दर्जनों गांव में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। गांव की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक झुंड में घूम रहे कुत्ते लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गए हैं। स्थिति ऐसी है कि दिन हो या रात, लोग इनके डर में रहते हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का अकेले बाहर निकलना भी असुरक्षित हो गया है। क्षेत्र के अंबरपुर,गैजूमऊ,बनीपारा, पुत्तीपुरवा,मड़ौली, भिखनापुर समेत दर्जन गांवों में शाम ढलने के बाद इन आवारा कुत्तों की अक्रामकता और बढ़ जाती है...