शामली, मार्च 1 -- बेतहाशा बंदरों की तादाद से नागरिक परेशान है। कई स्थानों पर नागरिकों पर बंदरों द्वारा हमले किए जाने से लोग घायल हो चुके हैं। जबकि, पास के ही एक गांव में कुछ दिन पूर्व एक महिला की छत से गिरने से मौत भी हो चुकी है। घटनाओं को लेकर नागरिकों में भय का माहोल है। नगर पंचायत से बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाने की मांग की है। थानाभवन नगर में बंदरों के आतंक से नागरिक परेशान है। घरों की चो पर डेरा जमाए बैठे बंदरों द्वारा आए दिन लोगों पर हमला किया जा रहा है। जिससे वह घायल हो रहे हैं। छोटे बच्चे महिलाएं घरों की छतों पर नहीं जा पा रही है। कहीं स्थान पर तो बंदर सड़कों सुनसान गलियों में बैठ जाते हैं जहां पर नागरिकों का रास्ते से गुजरना भी दुबार हो रहा है। वही कस्बे में लाखो की लागत से बनाया गया संत बूढ़ा बाबू तालाब पार्क भी बंदरो ने ...