उरई, दिसम्बर 15 -- कोंच। नदीगांव में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। वार्ड नंबर दस में बंदर घरों में घुसकर सामान उठा ले जाते हैं और लोगों को डराते हैं। कई लोगों को यहां काट चुके हैं।लोगों ने रोकथाम की मांग उठाई है। सुबह-शाम किसी भी समय बंदर घरों में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे लोग अपना सामान सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। बच्चों को कमरों में बंद रहना पड़ रहा है और वे खेलने के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे। यहां तक कि सर्दी के मौसम में लोग कपड़े सुखाने से भी डर रहे हैं। बंदरों के हमले में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। नदीगांव स्वास्थ्य केंद्र में लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज किया जा चुका है, जिन्हें दवाएं और इंजेक्शन दिए गए हैं। वार्ड नंबर दस के निवासी उमाकांत त्रिपाठी, राजेंद्र सोनी, तेज प्रताप चंदेल, नरेंद्र अग्रवा...