रुडकी, जून 13 -- इमलीखेड़ा नगर पंचायत के माजरी के लोगों ने शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर उन्हें अपने गांव में बढ़ती बंदरों की संख्या से अवगत कराया। उन्होंने जेएम से बंदरों से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में माजरी निवासी सचिन कुमार, कालूराम, महेंद्र, रिपुदमन, मोंटी, विनोद, विनय आदि ने बताया कि कुछ साल से उनके गांव में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब स्थिति यह हो गई है कि बंदरों के एक नहीं कई झुंड बन गए हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बंदर लोगों के रसोईघर से खाने का सामान, छत से पकड़े, चप्पल आदि उठाकर ले जाते हैं। इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। यहां तक कि अब बंदरों ने लोगों को काटना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रट को पत्र भेजकर बंदरों से मुक्ति दिलाने की मां...