गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। शहर में बंदर परेशानी का कारण बन रहे हैं, लेकिन नगर निगम और वन विभाग बंदर पकड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। लोगों ने मामले को लेकर शिकायत दी है। बंदरों से जुड़ा मामला कोर्ट में है। इस कारण विभाग बंदर पकड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं, लोग बंदर पकड़ने की मांग कर रहे हैं। गोविन्दपुरम निवासी महेश शर्मा और भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि बंदर घरों की छत पर बैठे रहते हैं। ये घर में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके हमले में लोग घायल हो रहे। शास्त्रीनगर, हरसांव, अवंतिका आदि स्थानों पर भी बंदरों की दहशत है। लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...