शामली, नवम्बर 8 -- शामली। बंदरों के आतंक से परेशान मोल्लेवासियों को राहत देने के लिए सभासद ने नगर पालिका टीम को साथ लेकर बंदरों को पकडने का कार्य शुरू किया। वार्ड क्षेत्र से करीब 5 बंदरों को पकडा गया है। पिछले लंबे समय से नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला हलवाइहटा, नया बाजार, ब्राह्मण, बड़ा बाजार में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। बंदरों के आतंक को देखते हुए क्षेत्रवासी परेशान है और बार बार नगर पालिका से बंदरों को पकडवाये जाने की मांग कर चुके हैं। शनिवार को वार्ड सभासद रोबिन गर्ग ने नगर पालिका टीम को साथ लेकर वार्ड क्षेत्र में बंदरों को पकडने का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब पांच बंदरों को पकडा है। टीम बंदरों को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...