संभल, मार्च 6 -- छत पर खेलने गई बालिका पर बंदरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। परिजन घायल बालिका को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। शहर में बंदरों को आतंक बना हुआ है। गली मोहल्लों की छतों पर इनके झुंड के झुंड देखे जा सकते हैं। बंदर राहगीरों और छोटे बच्चों पर आए दिन हमला कर घायल कर रहे हैं। बुधवार को भी मोहल्ला खुर्जा गेट निवासी नेम सिंह की पुत्री आरुषि सुबह नौ बजे छत पर खेलने गई थी। इसी दौरान वहां एक बंदरों को झुंड आ पहुंचा। जिसने बालिका पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...