बागपत, मई 8 -- क्षेत्र के रटौल और लहचौड़ा गांवों में बंदरों के हमले से दो युवतियां घायल हो गईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया है। लहचौड़ा गांव की तराना पुत्री राजू घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी, तभी बंदरों के झुंड ने उस पर अचानक हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। घायल अवस्था में तराना को स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर बुधवार को ही रटौल गांव में सुहाना पुत्री साकिर छत पर गई थी, जब वहां मौजूद बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। परिजन उसे तुरंत निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। लोगों में भय का माहौल लगातार बढ़ते बंदर आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों की बढ़ती संख्या और हमलों पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग की मदद...