कौशाम्बी, फरवरी 20 -- महाराष्ट्र के महाराजगंज जनपद के बदलेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर निवासी राकेश कुमार परिवार के साथ संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे। गुरुवार की दोपहर वह सैनी बस स्टेशन पर उतरकर चाय-नाश्ता करने लगे। इस दौरान उनके तीन वर्षीय बेटे सारांश पर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया। मौजूद लोगों ने लाठी पटककर बंदरों को खदेड़ा। उनके हमले में जख्मी मासूम को सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...