कौशाम्बी, जनवरी 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी के आजाद नगर मोहल्ले की रुख्साना बानो शुक्रवार की सुबह कपड़ा फैलाने के लिए छत पर गई थी। इस दौरान बंदरों के झुंड ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। उसे बचाने के चक्कर में बेटी परवीन भी जख्मी हो गई। परिवार वालों ने घायल मां-बेटी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं नागरिकों का कहना है कि बंदर आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...