बदायूं, जुलाई 16 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव परौली में मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर बंदरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। बच्चे की चीखपुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बंदरों का भगाया। बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव परौली निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई अमोल उर्फ अंशु घर के बाहर खेल रहा था, तभी बंदरों के झुंड ने आकर उस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते बंदरों ने अंशु के पैर और हाथ में काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर परिवार व गांव के लोगों ने दौड़ कर बंदरों के झुंड को वहां से भगाया। परिवार के लोगों ने घायल अंशु को बिल्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...