गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द बंदरों का आंतक रुकने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को बंदरों ने तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया। गांव निवासी विजय कुमार ने बताया कि ड्यूटी जाते समय बंदर ने हाथ पर काट लिया। इसके अलावा यशपाल सिंह और विशाल पर भी बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह में बंदर कई लोगों को घायल कर चुके हैं। नगर पालिका परिषद और प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...