बागेश्वर, मई 1 -- गरुड़। बंदरों के हमले में एक टेलर घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने बमुश्किल उसकी जान बचाई। इस घटना से लोगों व व्यापारियों में तीव्र आक्रोश है। दुकानदारों ने वन विभाग से बंदरों की समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है। नगर पंचायत के पाये गरुड़ गंगा वार्ड में लाल पुल के पास अमित हलदर उम्र 24 वर्ष टेलरिंग की दुकान करते हैं। पास में ही गरुड़ नदी के किनारे पेयजल का एक प्राकृतिक स्रोत है। अमित पेयजल स्रोत से पानी ला रहा था। तभी रास्ते में बंदरों ने उस पर हमला कर दिया और उसके सिर व पैर में काट दिया। उसने हो-हल्ला मचाया और आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बमुश्किल उसकी जान बचाई। सीएचसी बैजनाथ में उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। इस घटना से दुकानदारों व नगरवासियों में तीव्र रोष है। व्यापारियों ने शीघ्र वन विभाग से बं...