हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। शहर से लेकर देहात तक बंदरों का भारी आतंक हैं। बंदरों के आतंक से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। आए बंदरों हमलों से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इन हमलों में कई की जान भी जा चुकी है। वहीं काफी लोग घायल हो चुके हैं। केस 11 अगस्त 2021 को कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू के मोहल्ला अहेरियाना निवासी 48 वर्षीय सुखराम पुत्र रघुवीर 11 अपने घर की छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पर आए बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। बंदरों से डर कर भागे सुखराम छत से नीचे गिर गए। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर पूरी रात उपचार चला। सुबह उपचार के दौरान जिला अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई। केस शहर की साकेत कॉलोनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में वारा...