चंदौली, मार्च 1 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर में शुक्रवार को बंदरों के हमला में आधा दर्जन घायल हो गये। इससे ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। चेताया वन विभाग जल्द ही बंदरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिले में वन विभाग की लापरवाही से बंदरों का आतंक बढ़ गया है। यही कारण है कि बबुरी थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में बंदरों से बचने के प्रयास में छत से गिर गई, जिससे मौत हो गई। इसके अलावा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर में शुक्रवार को बंदरों ने हमला कर चलते ट्रक चालक बिहार के गया निवासी 45 वर्षीय रामनाथ यादव को घायल कर दिया। वह बिहार की ओर जा रहा था। इसके अलावा बंदरों ने हमला कर दुकानदार 40 वर्षीय पवन प्रजापति, 39 वर्षीय पवन निगम, 28 वर्षीय राजेश कुमार, 50 वर्षीय याकूब आदि को घायल कर दिया...