शामली, नवम्बर 10 -- बंदरों के झुंड ने एक बालक पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके हाथ में तीन टांके आये है। कांधला क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी 7 वर्षीय आर्यन पुत्र मोनु घर के बाहर खेल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान बंदरों के झुंड ने बालक पर हमला बोल दिया। बंदरों के हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको सीएचसी कांधला मे भर्ती कराया गया, लेकिन उसके हाथ में गंभीर चोट होने के कारण उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। बालक के हाथ में तीन टांके आये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...