गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र के अनौनी पोखरा, सौना, मौधा आदि बाजार में बंदरों के उत्पात से व्यापारी और आमजन परेशान हैं। सैकड़ों की संख्या में बंदर सड़क पर घूमते हैं। फल, सब्जी, मिठाई आदि की दुकानों पर मौका मिलते ही झपट्टा मारकर भाग जाते हैं। बंदरों के हमले से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बंदरों से निजात दिलाने के लिए दुकानदार, व्यापारी और सामाजिक संगठन भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर से समाधान नहीं किया जा सका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके शाही ने बताया कि इसके संबंद्ध में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...