अल्मोड़ा, जून 4 -- नगर के रानीधारा और जाखनदेवी लिंक मार्ग में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जबकि इन मार्गों से रोजना सैकड़ों बच्चे स्कूलों के लिए निकलते हैं। बुधवार को बंदरों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इससे स्कूल जा रहे बच्चे दहशत में आ गए। महिला महिमा जोशी, नीता पंत ने बताया कि बंदर बच्चों पर हमला कर रहे हैं। इससे रोजाना अभिभावकों को बच्चों के साथ स्कूल जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...