अल्मोड़ा, मई 3 -- नगर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं। इससे लोग घायल भी हो रहे हैं। इससे बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है। स्थानीय कमला पंत, विनिता बिष्ट आदि का कहना है कि बंदरों के आतंक से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों को स्कूल छोड़ने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...