बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- महराजगंज तराई। महराजगंज कस्बा में बंदरों के आतंक से कस्बावासी एवं ग्रामीण काफी परेशान हैं। महराजगंज व हरिहरनगर में बंदर आए दिन लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों के आतंक से लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। कई बार लोगों को ये बंदर नोचकर जख्मी भी कर चुके हैं। ग्रामीणों ने निबंधन विभाग से बंदरों को पकड़वाकर जंगल में छोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...