संतकबीरनगर, अगस्त 4 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। महुली टैक्सी स्टैण्ड एवं वन विभाग की नर्सरी वाले मोहल्ले में इन दिनों लाल बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बन्दरों के आतंक से फल विक्रेता भी काफी परेशान हैं। महुली कस्बा में इन दिनों लाल बंदरों का आतंक है । उक्त बंदर लोगों की छतों पर टहल कर उत्पात मचाते हैं। कपड़ा फाड़कर फेक देते हैं तथा सीमेंट एवं टीन शेड को झकझोर कर कमजोर कर रहे हैं। इतना ही नहीं विरोध करने पर घर की महिलाओं और बच्चों पर झपट्टा भी मारने से नहीं चूकते हैं। उक्त बंदरों की टोली महुली तिराहे पर स्थित पाकड़ के पेड़ पर टकटकी लगाए बैठी रहती है और पलक झपकते ही मनबढ़ बंदर झपट्टा मारकर फल लेकर फरार हो जाते हैं। ग्राहकों के हाथों से सामान छीनकर भाग जाते हैं। छोटे बच्चों पर बंदर हमला भी करने लगे हैं l फल विक्रेता तारकेश कुमार, गोपाल सोनक...