पिथौरागढ़, नवम्बर 25 -- ‎बेरीनाग। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इन दिनों बंदरों के आतंक से परेशान हैं। मंगलवार को स्थानीय राजन सिंह बिष्ट ने बताया कि बंदर घरों में घुसकर लोगों के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया कि बंदरों का सर्वाधिक आतंक नगर के भट्टीगांव, जवाहर चौक, जमुनानगर, नया बाजार व डिग्री कॉलेज में है। जहां सुबह व शाम के समय बंदर झुंड में लोगों के ऊपर हमला करने को दौड़ रहे है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...