बदायूं, फरवरी 22 -- बंदरों से परेशान आसफपुर के लोगों ने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव की अगुवाई में एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर खेतों में तो फ़सल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं, वहीं बस्ती में भी इनका आतंक है। सामान ले जाना तो सामान्य बात है। आये दिन बंदर लोगों को काट लेते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल मिश्र, जगत पाल, शमशाद, महेशपाल, अजय वीर सिंह, हर्षित मिश्र, सुरजपाल, देवेश दीक्षित, योगेश, रमेश्चंद्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...