सिमडेगा, नवम्बर 18 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के किसानों के माथे पर इन दिनों फसल बचाने की दोहरी चिंता है। एक तरफ़ रात में हाथियों एवं जंगली सुअरों का आतंक और इनके बीच दिन में बंदरों का झुंड का ख़ौफ़। बंदरों का झुंड लगातार प्रखंड के टिनगीना एवं लोम्बई पंचायत के डोंगाझरिया, सिलिंगबेड़ा, तुलसीबेड़ा, बसैर, तिलईजरा, ढेरंगाटोली, बाघलता, चुरीनबेड़ा आदि गांव के खेतों में उत्पात मचाये हुए है। इससे किसानों के चेहरे में चिंता की गहरी लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में पकी धान की बालियां जैसे ही सुनहरी होने लगीं, बंदरों के झुंडों ने उन पर धावा बोल दिया। कई गांवों में बंदरों का समूह लगातार खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं जंगली सुअर भी रात के समय खेतों में लगी बदाम, पेचकी, सकरकंद आदि फसल को बर्बाद कर रहा ह...