अंबेडकर नगर, मई 3 -- अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के कालेपुर महुअल में बीते कई माह से बंदरों का आतंक कायम है। ये बंदर अब तक कई लोगों को घायल कर चुके हैं। सेवानिवृत्त अध्यापक लालता प्रसाद मौर्य का परिवार गुरुवार की शाम अपने दरवाजे पर बैठा था। अचानक बंदरों का झुंड उनके ऊपर आक्रमण कर दिया, जिससे उनकी बहू सुमन मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को खजुरी बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान जेठूराम ने कहा कि बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने के लिए कई बार वन विभाग व प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...