चंदौली, मई 27 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बंदरों का उत्पात बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रास्ते से गुजर रहे लोगों का सामान बंदर छिन ले रहे है। वहीं विरोध करने पर हमला कर दे रहे है। इससे आएदिन लोग घायल हो जा रहे है। शिकायत के बाद भी वन विभाग मौन धारण किये हुए है। ग्रामीणों के अनुसार सात आठ साल पहले काशी से पकड़ कर नगर निगम के वाहनों में भरकर नौगढ़ के जंगलों में छोड़े गए लाल बंदरों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि हो रही है। इससे आसपास के लोगों का जी का जंजाल बन गया है। वही जंगल स्थित पेड़ पौधों के लगातार कटने से बंदर ग्रामीण क्षेत्र में पलायन कर दिये है। सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक चकिया नौगढ मार्ग पर जमसोती,चन्द्रप्रभा एवं नौगढ मद्धुपुर मार्ग पर सरहसताल (मझगाई) में दिखता है। बंदर आने जाने वालों पर हमला कर सामान छिन लेते है। व...