चम्पावत, जनवरी 30 -- चम्पावत, संवाददाता। क्वैराला घाटी के सिप्टी-सैंदर्क के ग्रामीण बंदरों के आतंक और गुलदार के खौफ से सहमे हुए हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएफओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जंगली जानवरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। गुरुवार के पीएलवी अधिकार मित्र गोविंद सिंह महर, प्रकाश जोशी, पूर्व बीडीसी सदस्य ललित भट्ट, प्रधान प्रशासक पनी राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएफओ नवीन चंद्र पंत को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बंदर खेती किसानी को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए मंकी कैचर की टीम को क्षेत्र में भेजने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार ने कई पालतू मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है। साथ ही गुलदार ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण ...