हापुड़, मई 12 -- नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में बंदरों का आतंक व्याप्त है। जिससे लोग घरों में कैद हो गए है। सोमवार की दोपहर को मोहल्ला कृष्ण गंज में गली में बंदर लाइन लगाकर बैठे रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने भगाने का प्रयास किया, तो बंदरों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने बंदरों को पकड़ने की मांग की है। मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी विपुल बंसल, राकेश, अशोक ने कहा कि काफी समय से बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका से मामले की शिकायत की जा चुकी है। नगर पालिका इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं हो रही है। घरों के बाहर से निकला भारी हो गया है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बंदरों को पकड़ने का काम करे। जिससे यहां रहने वाले लोगों को उनके आतंक से निजात मिल सके। ज...