मुजफ्फरपुर, मई 11 -- बंदरा। थाने के बंदरा नूनफर निवासी बिंदा महतो के घर में शनिवार की रात पीयर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से 34 बोतल विदेशी शराब और 12 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बिंदा महतो (58) और उसके पुत्र राहुल कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि एक बाइक भी जब्त की गई है। पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रविवार को कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...