मुजफ्फरपुर, मई 15 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ आमना वसी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे एएलएमटी मास्टर ट्रेनर मो. शाहिद रेजा ने दो पालियों में 94 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। इसमें फॉर्म 6 नए नाम जोड़ने, 7 नाम हटाने, 8 निवास, सुधार व नया वोटर कार्ड जारी करने के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा बीएलओ को उनके दायित्व, कार्यों एवं जिम्मेवारियों के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अशोक महतो, मो. आफताब अहमद अखलाकी, मो. अबुल कलाम, अर्जुन कुमार राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...