मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- बंदरा, एक संवाददाता। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बंदरा के विद्यार्थियों एवं मीना मंच की सदस्यों ने गुरुवार को बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाली। रैली के माध्यम से 'खेलने की उम्र है बाल विवाह जुर्म है', 'कम उम्र में शादी, जीवन की बर्बादी' नारे लगाकर बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। मंत्रा 4 चेंज के संतोष सारंग ने बताया कि प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में मीना मंच के नेतृत्व में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर उर्मिला कुमारी, जयदेव भाटवडेकर, रागिनी कुमारी, रामशीला कुमारी, लक्की कुमारी, सुलेखा कुमारी, रूपा कुमारी, सोनी कुमारी, अंजली देवी, माधुरी मिश्रा, शिक्षक कुमारी निवेदिता, पूनम कुमारी, शंकर कुमार, आदित्य प्रकाश, वसी अख्तर, मीना मंच की माही कुमारी, सानिया खातून, आंचल कुमारी...