मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- बंदरा, एक संवाददाता। बड़गांव पंचायत के करैला गांव स्थित अशोक वाटिका में सोमवार को खेल मैदान का प्रमुख रिंकी देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करीब आठ लाख रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया गया है। प्रमुख ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मैदान का निर्माण कराया गया है। खेल मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं रनिंग ट्रैक की सुविधा है। इस मौके पर मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी, पीआरएस रेखा कुमारी, पंसस चंदेश्वर राय, प्रमुख पति रंजीत पोद्दार, जेई राधाकांत दास, पीटीए संजय कुमार वर्मा, बीएफटी अभिलाषा कुमारी, मनोरंजन कुमार, चमन ओझा, धनंजय भारती, मो. मंसूर, मो. कलाम, श्याम किशोर, शशिरंजन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...