मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- बंदरा। पियर थाना क्षेत्र की बंदरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 चंदौली गांव में शनिवार देर रात अचानक आग लगाने से दो घर जलकर राख हो गए। अगलगी में दोनों घरों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। वार्ड सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि किशोरी दास के घर से अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी। जबतक लोग संभलते तबतक आग ने पंकज दास के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कुछ देर में लिए अफरातफरी का माहौल रहा। अगलगी में दैनिक उपयोग के सामान सहित दो लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना प्रशासन व अंचल कार्यालय को भी दी गई है। इधर, सीओ अंकुर राय ने बताया कि संबं...