मुजफ्फरपुर, जून 27 -- बंदरा। पियर थाना क्षेत्र में प्रखंड प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाना पर ले आई है। मामले में पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि बीते गुरुवार को खनन विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार के साथ पियर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान बूढ़ी गंडक नदी के सिमरा ढाब से अवैध खनन कर मिट्टी लदा रहे चार ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया गया। अवैध खनन के मामले में ट्रैक्टर मालिकों समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...