मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी पंचायत अंतर्गत गटोली में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक घर में अचानक आग लग गई। इससे वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। जबतक लोग जुटते तबतक आग ने घर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। आग ग्रामीण मिथलेश साह के घर में लगी। इससे घर सहित उसमें रखा अनाज, कपड़ा, जलवान, पशु चारा समेत सबकुछ जलकर राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के बाद बची आग की चिंगारी से अगलगी की घटना हुई। यूरिया के कारण आग की लपटें और तेज हो गईं। सूचना पर हत्था पुलिस के साथ पहुंची दमकल की छोटी गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद शहर से बड़ी गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीओ अंकुर राय ने बताया कि सीआई को घटनास्थल पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। पीड़ित को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्...