मुजफ्फरपुर, जून 22 -- बंदरा, एक संवाददाता। पियर थाने की पुलिस ने पिस्टल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम को सिमरा काली मंदिर के समीप में वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तब पुलिस कर्मियों को उस पर शक हुआ और उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास से देसी पिस्टल बरामद हुई। युवक की पहचान रत्नमनिया निवासी शंकर राय के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई। बरामद मोटरसाइकिल की छानबीन व इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। आवश्यक पूछताछ के बाद इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...