मुजफ्फरपुर, जून 12 -- बंदरा। बड़गांव से हरपुर तक बूढ़ी गंडक के बांध पर घर बनाकर रह रहे लोगों को अंचल प्रशासन ने नोटिस थमाया है। गुरुवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी सीओ संजीव कुमार ठाकुर ने 17 अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर घर हटाने को कहा है। बताया कि शुक्रवार तक घर नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा। सीओ ने बताया कि संभावित बाढ़ को लेकर बांध से अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...