मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- बंदरा। प्रखंड में डायरिया के प्रभावी प्रबंधन के लिए पीएचसी में मंगलवार को स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की गई। प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। साथ ही लोगों को डायरिया से बचाव के तरीके के बारे में जागरूक करना है। डायरिया से बचाव के लिए साफ, सुरक्षित भोजन और पानी का सेवन करना चाहिए। फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धो कर उपयोग करना चाहिए। साथ ही स्ट्रीट फूड से परहेज करना आवश्यक है। इस मौके पर डॉ. आदित्य कृष्ण, बीएचएम विजयकांत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...