मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार करते दिखे। चौक-चौराहे व दुकानों पर चर्चाओं का दौर चलता रहा। सुबह आठ बजे से ही मोबाइल व टीवी पर लोग टकटकी लगाए रहे। तेपरी में युवा टोली बनाकर चुनाव परिणाम देखते रहे। इधर, क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पीयर और हत्था थाने की पुलिस लगातार गश्त लगाती रही। वहीं, गायघाट विधानसभा से कोमल सिंह के निर्वाचित होने पर जिला पार्षद फणीश कुमार चुन्नू, रामानंद ओझा उर्फ मुकेश ओझा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सिमरा के मुखिया पवन कुमार, मुन्नी बैंगरी के मुखिया दीपक कुमार, संजीत कुमार, मनीष ठाकुर आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...