मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को हत्था थाने की पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इसस दौरान मुन्नी बैंगरी, हत्था, पटसारा, रतवारा, मतलुपुर और तेपरी पंचायत में लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। हत्था थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्ती व निगरानी की जाएगी। फ्लैग मार्च में दारोगा चित्तरंजन प्रसाद, विपुल कुमार, संकेत कुमार आदि थे। इधर, पीयर थाने की पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानेदार रजनीकांत ने बताया कि कुल 32 हजार रुपये का चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...