मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- बंदरा। बड़गांव पंचायत के करैला गांव में रविवार को पूर्व जिला परिषद उपेंद्र पासवान की अध्यक्षता में पासवान समाज की बैठक हुई। इसमें पासवान समाज के उत्थान, विकास, शिक्षा, आर्थिक दशा एवं संगठित करने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिले के 16 प्रखंडों से समाज को संगठित कर महासम्मेलन किया जाएगा। इस दौरान सर्वसम्मति से उपेंद्र पासवान को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, जिला महासचिव धनेश्वर पासवान, अजय पासवान, राजू पासवान, विद्यानंद पासवान, रामप्रवेश पासवान, अवधेश पासवान, मोहन पासवान, अवधेश पासवान, जयकिशन पासवान, अच्छेवर पासवान, उमेश पासवान, रिंकू देवी, कुसुम कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...