मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के नूनफारा और बड़गांव में पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानेदार पंकज यादव ने बताया कि नूनफारा के राहुल कुमार पर करीब छह माह पहले पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज था। वहीं, बड़गांव से बंदरा के सन्नी मंडल और सुबोध राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...