मुजफ्फरपुर, मई 28 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के घोसरामा में सोमवार की रात को चोरों ने एलटी के 15 और एचटी के 24 पोलों के तार चोरों ने चुरा लिये। इससे विभाग को करीब सवा लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसके साथ ही इस चोरी से कृषि कार्य भी बाधित हो गया है। विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि इस मामले को लेकर हत्था थाना में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। बिजली के तार काटे जाने की हत्था थाना क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...