रुडकी, सितम्बर 1 -- बंदरजुड़ गांव में मदरसा बंद होने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है। सोमवार को तहसील प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मदरसा सील कर दिया है। गुरुवार को हुए झगड़े में मदरसा संचालक पक्ष तथा दूसरे पक्ष से करीब चार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रही है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए तहसील प्रशासन ने सोमवार को मदरसा परिसर को सील कर दिया। फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। ग्रामीणों का कहना कि शिक्षा बंद होने से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। कहा कि प्रशासन को इस विवाद का समाधान तत्काल करनी चाहिए। भगवानपुर तहसीलदार दयाराम ने बताया कि मदरसे को फिलहाल सील कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा र...