चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड में दो दिवसीय विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) 2026 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को कराईकेला पंचायत भवन में हुई। प्रशिक्षण में बीएलओ सुपरवाइज़र एवं बीएलओ ने भाग लिया। आईआईआईडीएम दिल्ली से प्राप्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर योगेन्द्र सुंडी 56 चक्रधरपुर विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर योगेन्द्र सुंडी के द्वारा बीएलओ सुपरवाइज़र एवं बीएलओ को क्षमता वर्धन एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर)-2026 का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण एसआइआर गणना प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सशक्त एवं समयबद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बीएलओ से अपेक्षा की गई है कि वे इस कार्यशाला में अनिवार्य रूप से भाग लें एवं संबंधित दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित हो। मौके पर मोहम्मद नसीम अहमद, लाल बाबू दास, सदानन्द...