चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- बंदगांव। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों का अगहनी धान एवं भदई मक्का फसल के बीमा लाभ के लिए हुडांगदा पंचयात के गांव मे टेंटेइपदा गांव में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी लालसिंह भूमिज उपस्थित थे। बैठक में किसानों का आवेदन फार्म भरा गया। मौके पर लालसिंह भूमिज ने कहा कि प्रत्येक किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन करना चाहिए। जिससे अल्प बारिश एवं अति बृष्टी के होने के फसल की क्षति होती। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति होती है। जिसे देखते फसल बीमा करना चाहिए। उन्होंने कहा जो भी किसान अगहनी धान एवं भदई मक्का फसल के बीमा सभी किसान जरूर करें। उन्होंने कहा झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को हर संभव मदद किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को जागरूक होने की बात कही। इस मौके प...