लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता बंथरा में गुरुवार को उन्नाव डिपो की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रही केशनी (70) को रौंद दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद भाग रहे बस ड्राइवर को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, माल में सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर गोविंद (20) की मौत हो गई। बंथरा बाजार निवासी संजय के मुताबिक दादी केशनी (70) गुरुवार सुबह 10 बजे वह खरीदारी करने बाजार गई थी। वह बंथरा बाजार में पैदल ही सड़क पार कर रहीं थी तभी तभी कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी। सड़क पर निर्माण कार्य के चलते वह कुछ दूर ही भाग पाया तभी राहगीरों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर बंथरा राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक बस ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गय...