लखनऊ, अगस्त 3 -- बंथरा में रविवार को छत पर कपड़े सुखाने गई एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं मड़ियांव के पुराना दाउद नगर में करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी निवासी सतेन्द्र गौतम की पुत्री पलक गौतम कक्षा सात की छात्रा थी। पलक रविवार दोपहर 12:45 बजे छत पर कपड़े फैलाने गई थी। पलक ने नंगे तार की बनी अरगनी पर जैसे ही गीले कपड़े फैलाने लगी। अचानक करंट की चपेट में आ गई। ग्रामीणों के मुताबिक सत्येन्द्र ने घर में लगे समर्सिबल मशीन का केबल अरगनी वाले नंगे तार के ठीक पास से खींचा है, जिसमें कई जगह कट के निशान है। शायद इसी कटे केबल से अरगनी वाले तार में करंट दौड़ गया। उधर जब काफी समय बाद भी पलक छत से नीचे नही आई तो उसके बड़े भाई देवा ने ऊपर जाकर कारण जानने की कोशिश की, लेकिन जीने का दरवाजा अंदर से बंद...