चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर। रेल मंडल के बंडामुंडा में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आठ करोड़ की लागत से चार नई पानी टंकी का निर्माण होगा। इसके लिए रेलवे द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को पानी टंकी निर्माण के लिए सॉयल टेस्टिंग (मिट्टी जांच) की गई। रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी। यह टंकी रेलवे क्षेत्र के बंडामुंडा सी सेक्टर, डीजल कॉलोनी, ई-सेक्टर और बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के निकट होगा। ताकि गर्मी के दिनों में होने वाले जल संकट की समस्या को दूर किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...