प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र थाना के तेंदुआवन, नीबी गांव में रविवार देर रात जमीन के बंटवारे के विवाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के भाई ने औद्योगिक पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि लोगों ने उनके घर पर चढ़कर भाई बंटवारे के संबंध में धमकाया। जिससे सहम कर उसने आत्महत्या कर ली। फांसी के फंदे ओर झूलने से पहले मृतक में सुसाइड चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने उनका नाम लिखा जिसके कारण वह आत्महत्या कर रहा हुआ। औद्योगिक क्षेत्र के तेंदुआवन, नीबी इलाके में रहने वाले शिवम पांडेय (30)पुत्र स्व. विजय पांडेय मुंबई कई सालों से रहकर वही प्राइवेट नौकरी करता था। 10 दिन पहले वह अपने पुस्तैनी घर के विवाद में गांव आया। रविवार को शिवम ने अपने कमरे में पंखे के चुल्ले से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ल...